नई दिल्ली: बेटी के प्रेम विवाह (Love Marriage) से नाराज परिजनों ने बेटी और उसके पति को गोली मार दी. देर रात को परिजनों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना की खबर पाकर द्वारका सेक्टर -23 थाना पुलिस ने घायल दामाद विनय और बेटी किरण को अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है. हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल किरण की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा (DCP Santosh Meena) ने मामले की पुष्टि की है. बताया कि विनय और किरण मूलत: हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. दोनों एक ही गांव के थे. दोनों के बीच प्रेम संबंध बने जिसका दोनों के परिवार ने विरोध भी किया था. विनय और किरण को अलग करना चाहते थे.
पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने काटा रॉबर्ट वाड्रा की कार का चालान, लगा जुर्माना