गुंटूर: जिले के फिरंगीपुरम की इंटर की छात्रा पीड़िता हैदराबाद में नर्सिंग की पढ़ाई करती है. उसके पिता ने उसे अपना मोबाइल ऑनलाइन क्लास के लिए दिया था. छात्रा ने पिता को बिना बताए मोबाइल के जरिए कपड़े और घड़ियां खरीदने के लिए 80 हजार रुपये खर्च किए. इसके बाद उसने सोचा कि इससे पहले कि उसके पिता को इसके बार में पता चले, पैसे को खाते में वापस जमा कर दिया जाए.
उसके उसने तुरंत पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर तरीका ढूंढा. इस बीच उसे किडनी बेचकर पैसे कमाने का आईडिया आया. उसने तुरंत एक साइट पर संपर्क किया जिसे किडनी की जरूरत थी. छात्रा ने साइट पर बातचीत की. तभी उसे किडनी के बदले 7 करोड़ रुपये का ऑफर मिला. इस साइट पर प्रवीणराज नाम के डॉक्टर की फोटो, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और अस्पताल का नाम दिया हुआ था.