दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानव अंगों की तस्करी के फर्जी गिरोह ने आंध्र की छात्रा से ठगे ₹16 लाख - नर्सिंग की छात्रा से 16 लाख की ठगी

आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली एक छात्रा ने बिना बताए पिता के खाते से पैसे खर्च कर दिए. अपनी इस गलती को छिपाने के लिए छात्रा ने दूसरी बड़ी गलती की. इस बार वह मानव अंगों की तस्करी के फर्जी गिरोह के जाल में फंसकर पिता के 16 लाख रुपये गंवा दिए.

andhra-student-duped-of-rs-16-lakh-through-fake-organ-trading-site
मानव अंगों की तस्करी के फर्जी गिरोह ने आंध्र की छात्रा से ठगे 16 लाख रुपये

By

Published : Dec 13, 2022, 11:38 AM IST

गुंटूर: जिले के फिरंगीपुरम की इंटर की छात्रा पीड़िता हैदराबाद में नर्सिंग की पढ़ाई करती है. उसके पिता ने उसे अपना मोबाइल ऑनलाइन क्लास के लिए दिया था. छात्रा ने पिता को बिना बताए मोबाइल के जरिए कपड़े और घड़ियां खरीदने के लिए 80 हजार रुपये खर्च किए. इसके बाद उसने सोचा कि इससे पहले कि उसके पिता को इसके बार में पता चले, पैसे को खाते में वापस जमा कर दिया जाए.

उसके उसने तुरंत पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर तरीका ढूंढा. इस बीच उसे किडनी बेचकर पैसे कमाने का आईडिया आया. उसने तुरंत एक साइट पर संपर्क किया जिसे किडनी की जरूरत थी. छात्रा ने साइट पर बातचीत की. तभी उसे किडनी के बदले 7 करोड़ रुपये का ऑफर मिला. इस साइट पर प्रवीणराज नाम के डॉक्टर की फोटो, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और अस्पताल का नाम दिया हुआ था.

ये भी पढ़ें- भारत के दक्षिणी राज्यों में अभी भी मैंडूस चक्रवात का असर, एक व्यक्ति की मौत, अलर्ट जारी

संपर्क करने पर प्रवीणराज ने फोन नंबर का जवाब दिया. उसने कहा कि अगर वह किडनी बेचने को राजी है तो वह उसे 3.50 करोड़ रुपये पहले और बाकी पैसे ऑपरेशन के बाद देगा. छात्रा इसपर सहमत हो गयी. फिर छात्रा से उसके पिता का बैंक खाता लिया गया ताकि वह रुपये जमा करता. उसने 3.50 करोड़ रुपये जमा करने का स्क्रीनशॉट भेज दिया. लेकिन छात्रा को रुपये नहीं मिले. इसके बाद उसने उसके खाते से 16 लाख रुपये उड़ा लिया. बाद में इसकी सूचना साइबर पुलिस को दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details