दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश का युवा 450 किमी पैदल चलकर पहुंचा सीएम स्टालिन से मिलने - आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का सेकर

तमिलनाडु में आंध्र प्रदेश का एक युवा पहुंचा जो 450 किमी पैदल चलकर आया है और वह सीएम(CM) एमके(MK) स्टालिन के कामों से प्रभावित होकर उनसे मिलना चाहता है.

मिलने
मिलने

By

Published : Nov 22, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 8:42 PM IST

तिरुवल्लूर: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के राजम गांव का रहने वाला दैनिक वेतन भोगी सेकर तमिलनाडु पैदल चलकर पहुंचा है. वह सीएम एम के स्टालिन के कामों से इतना प्रभावित है कि वह पैदल 450 किलोमीटर चलकर यहां तक पहुंचा है. वह तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से व्यक्तिगत रूप से मिलने का इरादा रखता है. इसके लिए उसने 9 नवंबर को श्रीकाकुलम से चलना शुरू किया और कल 450 किलोमीटर की दूर तय की.

आंध्र प्रदेश का युवा 450 किमी पैदल चलकर पहुंचा सीएम स्टालिन से मिलने

कल सेकर तमिलनाडु-आंध्र सीमा एलावूर चौकी पहुंचा. यह जानने पर गुम्मीदीपोंडी के डीएमके विधायक डी.जे. गोविंदराजन ने सेकर से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में एसआई की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

सेकर का कहना है कि, 'तमिलनाडु के सीएम स्टालिन अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए मैं उनसे मिलकर उन्हें बधाई देने का फैसला किया है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details