एलुरु (आंध्र प्रदेश) : रिएक्टर में धमाके का कारण तापमान बढ़ना भी हो सकता है. आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम गांव में केमिकल फैक्ट्री में धमाके के कारण छह लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 लोग घायल हुए थे. आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रथम दृष्टया माना है कि पोरस प्रयोगशालाओं में उच्च एक्ज़ोथिर्मिक प्रतिक्रिया के दौरान अनियंत्रित तापमान धमाके का कारण हो सकता है. बता दें कि जिस रिएक्टर में धमाका हुआ है उसकी क्षमता तीन किलो लीटर है.
एलुरु धमाका : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा, तापमान अनियंत्रित होने के चलते हुआ ब्लास्ट - आंध्र प्रदेश फैक्ट्री धमाका
आंध्र प्रदेश के एलुरू में केमिकल फैक्ट्री में धमाके का कारण गर्म मौसम भी हो सकता है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने आशंका जताई है कि तापमान बढ़ना भी एलुरु के रिएक्टर में विस्फोट का कारण हो सकता है. इस धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 लोग घायल हुए थे.
आंध्र प्रदेश फैक्ट्री धमाका
धमाके के बाद आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम गांव में स्थित थोक दवा निर्माण इकाई को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है. पीसीबी अध्यक्ष एके परिदा ने गुरुवार रात इससे संबंधित आदेश जारी किया. बोर्ड के अधिकारियों ने गुरुवार को पोरस लैबोरेट्रीज यूनिट का निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन न करने सहित कई खामियां पाईं.