नरसापुरम (आंध्र प्रदेश): राज्य के नरसापुरम में, जहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी मौजूद थे, अधिकारियों ने उत्साह दिखाया. सीएम की जनसभा से दो दिन पहले सड़कों पर कई पाबंदियां लगा दी गई थीं. जनसभा में आए लोगों को पुलिस द्वारा लगाई गई बंदिशों के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पश्चिमी गोदावरी जिले के नरसापुरम में हुई सीएम जगन की सभा में पुलिस के हंगामे से महिलाओं और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
सुरक्षा अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास में धरना प्रदर्शन करने के इरादे से काली चुन्नी और मास्क पहनी महिलाओं व कर्मचारियों को अंदर जाने से रोक दिया. उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए एक किनारे कर दिया गया, जिससे वह अंदर न जा पाएं. पुलिस ने उन्हें चुन्नी निकालकर बेरिकेड्स पर लगाने को कहा, जिसके बाद ही उन्हें अंदर भेजा गया. पुलिस ने कहा कि समस्याओं को लेकर सीएम साहब से गुहार लगाएं. पुलिस के इस रवैये की चौतरफा आलोचना हो रही है.
हमेशा व्यस्त रहने वाले नरसापुरम कस्बे की कई सड़कें सोमवार को सन्नाटे में डूबी हुईं थीं. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कई सड़कों के दोनों ओर बेरिकेड्स लगा दिए गए. व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली. पुलिस अधिकारियों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और कई प्रमुख सड़कों पर यातायात अवरुद्ध कर दिया. पलाकोल्लू में संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने लोगों को धमकी दी कि नरसापुरम में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा में शामिल नहीं होने पर उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और योजनाओं को रद्द कर दिया जाएगा.