अमरावती :राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने राज्य में पंचायत चुनाव चार चरणों में कराने के आदेश जारी किए हैं. पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना 23 जनवरी को, दूसरे चरण की अधिसूचना 27 जनवरी को, तीसरे चरण की अधिसूचना 31 जनवरी को और चौथे चरण की अधिसूचना 4 फरवरी को जारी की जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव 5 फरवरी, 9 फरवरी, 13 फरवरी और 17 फरवरी को होंगे.