अमरावती: आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2786 पंचायतों के लिये शनिवार को मतदान होगा. पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव नौ फरवरी से शुरू हुए और 21 फरवरी तक चार चरणों में संपन्न होंगे.
विभाग के जारी बयान में कहा गया कि पहले चरण का मतदान नौ फरवरी को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान 13 फरवरी को होगा. विज्ञप्ति के अनुसार, 20,817 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होंगे. पंचायती विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया कि मतदान सुबह 6.30 बजे शुरू होगा और अपराह्न 3.30 बजे तक चलेगा और मतों की गिनती चार बजे से होगी. इसमें कहा गया है कि 3,328 पंचायत सरपंचों को चुनने के लिये चुनाव होने थे, लेकिन इसमें से 539 को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, जबकि तीन गांवों में किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.