अमरावती (आंध्र प्रदेश) :प्रकाशम जिले के गिद्दलुर तालुका में भतीजे के द्वारा चाचा सहित उनके परिवार के सदस्यों को तांत्रिक पूजा के शक में मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि 12 जुलाई को मल्लिकार्जुन यादव नामक युवक ने अपने चाचा के परिवार पर तांत्रिक पूजा किए जाने की शंका में पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में युवक की चाची ईश्वरम्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा तिरुमलैया और बहन स्वप्ना गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी मल्लिकार्जुन यादव मौके से फरार हो गया.
घायलों को बेहतर ईलाज के लिए नंद्यालम शांति राम अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तिरुमलैया की सेहत में सुधार नहीं होने पर उन्हें कुरनूल स्थानांतरित कर दिया गया. यहां पर उपचार के दौरान तिरुमलैया की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ तिरुमलैया की बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे गुंटूर रेफर कर दिया गया. गुंटूर में डॉक्टरों के द्वारा ईलाज किए जाने के नौ बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ.