दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय के लिए मतदान शुरू - Andhra Pradesh municipal elections

Andhra
Andhra

By

Published : Mar 10, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 3:45 PM IST

13:40 March 10

वोट डालने पहुंचे जन सेना पार्टी के प्रमुख

वोट डालने पहुंचे पवन कल्याण

विजयवाड़ा नगर निगम मतदान केंद्र पर जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने डाला अपना वोट.

09:52 March 10

विजयवाड़ा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू

विजयवाड़ा नगर निगम मतदान केंद्र

आंध्र प्रदेश में मतदान की शुरुआत विजयवाड़ा नगर निगम से हुई है. कोरोना दिशानिर्देश के साथ मतदाता मतदान करने केंद्र पर आने लगे हैंं. 

09:25 March 10

आंध्र प्रदेश शहरी स्थानीय निकाय मतदान

अमरावती : आंध्र प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. यह चुनाव वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के शासन की पहली परीक्षा माना जा रहा है.  

शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब विपक्ष संयुक्त रूप से सरकार पर हमलावर है और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पर नगर निकायों पर कब्जा जमाने के लिए ज्यादती करने, सरकारी तंत्र, खासकर पुलिस के, दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है.

विपक्षी पार्टियां (मुख्यमंत्री के गृह निर्वाचन क्षेत्र) पुनीवेंदुला, पुंगननुरू (चित्तूर जिला), पिडुगुराला और मचेरला (दोनों गुंटूर जिले में) नगर निकायों के सभी वार्डों में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस की ‘सर्वसम्मति से’ जीत का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साध रही हैं.

इसके अलावा भी कई अन्य नगर निकायों में कई वार्डों पर सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार ‘निर्विरोध’ जीत गए हैं जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए हैं.

बहरहाल, 71 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों तथा 12 नगर निगमों के लिए बुधवार को वोट पडेंगे, जिनमें 78.71 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम में एक दशक बाद चुनाव हो रहे हैं. यह उसका विस्तार होने के एक बाद पहला चुनाव है.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश : चार चरणों में होंगे स्थानीय निकाय चुनाव, 21 को पहले चरण का मतदान

विपक्षी तेदेपा, भाजपा, कांग्रेस, जन सेना, भाकपा, माकपा ने राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) से मांग की है कि वाईएसआर कांग्रेस द्वारा किए गए कथित कदाचार के मद्देनजर पिछले साल जारी चुनाव अधिसूचना को रद्द करें और नई अधिसूचना जारी करें.

बहरहाल, एसईसी ने कुछ उन नगरपालिकाओं में विपक्षी उम्मीदवारों को सबूतों के साथ शिकायत दायर करने का मौका दिया है जहां उनसे कथित रूप से जबरन नामांकन वापस कराया गया है, ताकि उनके मामले पर पुनर्विचार किया जा सके.

सबकी नजरें गुंटूर नगर निगम, विजयवाड़ा नगर निगम और विशाखापत्तनम नगर निगम के चुनावों पर हैं. इन नगर निकायों के नतीजों को राज्य की विवादित राजधानी के मुद्दे पर जनमत संग्रह के तौर पर देखा जाएगा.

Last Updated : Mar 10, 2021, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details