दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : नाबालिग लड़की से महीनों तक 10 पुरुषों ने किया बलात्कार - आंध्र प्रदेश क्राइम न्यूज़

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के जिले में एक शर्मनाक वारदात हुई है. वाईएसआर जिले के प्रोद्दतुर में युवक ने अपने 9 दोस्तों के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की से कई महीने तक बार-बार दुष्कर्म किया.

आंध्र प्रदेश : नाबालिग लड़की से महीनों तक 10 पुरुषों ने किया बलात्कार
आंध्र प्रदेश : नाबालिग लड़की से महीनों तक 10 पुरुषों ने किया बलात्कार

By

Published : May 12, 2022, 2:21 PM IST

Updated : May 12, 2022, 4:04 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के जिले में एक शर्मनाक वारदात हुई है. वाईएसआर जिले के प्रोद्दतुर में युवक ने अपने 9 दोस्तों के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की से कई महीने तक बार-बार दुष्कर्म किया. यह घटना हाल ही में तब सामने आई जब लड़की गर्भवती हुई. इसकी जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की भीख मांगती है. लड़की के पिता भी इसी तरह गुजारा करते हैं. उसकी मां की कई साल पहले मौत हो गई थी. एक ही मोहल्ले में रहने वाला युवक जो एक दुकान में काम करता था. आरोप है कि उस लड़के जिसका नाम चेम्बू है ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई महीने तक उससे बलात्कार किया. मामला तब सामने आया जब वह आखिरकार प्रेग्नेंट हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

इस सिलसिले में इसी महीने की 4 तारीख को महिला आरक्षक मल्लेश्वरी ने पीड़िता से बात कर सारी जानकारी जुटाई. पीड़िता ने बताया कि चेम्बू और उसके दोस्तों ने उसके साथ रेप किया. कांस्टेबल मल्लेश्वरी ने लड़की द्वारा दी गई सारी जानकारी की वीडियोग्राफी कर ली. बाद में उन्हें शहर के एक सीआई के ध्यान में लाया गया. सीआई ने पीड़िता को ग्रामीण पुलिस थाने के दायरे में अमृतनगर के एक आश्रम में शिफ्ट किया. बताया जा रहा है कि इतना सब होने के बाद भी ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. लड़की को इसी महीने की 8 तारीख को एक निजी चैरिटी के आश्रम में शिफ्ट किया गया. वह फिलहाल वहीं शरण ले रही है।

बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हमारे संज्ञान में आई है. जांच का आदेश दिया गया है. हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. और किसी की भी अनदेखी नहीं की जाएगी.

-प्रसादराव, डीएसपी, प्रोद्दातुर, वाईएसआर जिला

Last Updated : May 12, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details