गुंटूर : आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले प्रजवाल कोटमराजू को प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका एक विशिष्ट सूचि में जगह मिली है. कोटमराजू केएल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें 30 साल से कम उम्र में स्टार्टअप शुरू करने और बेहतर प्रदर्शन करने वाले 30 लोगों की सूची में शामिल किया है. यह सूची रचनात्मक, महत्वाकांक्षी और साहसी लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. ये वो लोग हैं जो अपने संबंधित क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं.
बता दें कि कोटमराजू ने ऑटोमोटस नाम की एक कंपनी में सह संस्थापक हैं. इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में है. यह कंपनी हवाई और सड़क की ट्रैफिक समस्याओं के समाधान के लिए काम करती है. केएल विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद उन्होंने एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की. शुरू से ही उनकी रुचि सिग्नल प्रोसेसिंग में थी. फोर्ब्स ने अपनी सूचि में प्रजवाल कोटमराजू के नाम का जिक्र करते हुए लिखा कि कोटमराजू अत्याधुनिक तकनीक में विशेषज्ञता रखते हैं.
उन्होंने अपनी जानकारी और मेहनत के माध्यम से दुनिया की सबसे बड़ी यातायात समस्या का अनूठा समाधान निकाला है. फोर्ब्स ने लिखा है कि कोटमराजू और उनकी कंपनी के दो अन्य सह संस्थापक जॉर्डन जस्टस और हैरिस लुमिस नवप्रवर्तककों की तिकड़ी है. जो प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल समाज में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कर रहे हैं.