दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Forbes 30 Under 30 List : आंध्र प्रदेश के प्रजवाल कोटमराजू को फोर्ब्स लिस्ट में मिली जगह, जानें वजह - Innovative Traffic Solution

प्रजवाल कोटमराजू की कंपनी 'ऑटोमोटस' अमेरिकी शहरों और हवाई अड्डों में भीड़ का पता लगाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तकनीकि सुविधाएं प्रदान करती है. पढ़ें पूरी खबर...

Forbes 30 Under 30 List
प्रजवाल कोटमराजू

By

Published : Aug 19, 2023, 11:34 AM IST

गुंटूर : आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले प्रजवाल कोटमराजू को प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका एक विशिष्ट सूचि में जगह मिली है. कोटमराजू केएल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें 30 साल से कम उम्र में स्टार्टअप शुरू करने और बेहतर प्रदर्शन करने वाले 30 लोगों की सूची में शामिल किया है. यह सूची रचनात्मक, महत्वाकांक्षी और साहसी लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. ये वो लोग हैं जो अपने संबंधित क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं.

बता दें कि कोटमराजू ने ऑटोमोटस नाम की एक कंपनी में सह संस्थापक हैं. इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में है. यह कंपनी हवाई और सड़क की ट्रैफिक समस्याओं के समाधान के लिए काम करती है. केएल विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद उन्होंने एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की. शुरू से ही उनकी रुचि सिग्नल प्रोसेसिंग में थी. फोर्ब्स ने अपनी सूचि में प्रजवाल कोटमराजू के नाम का जिक्र करते हुए लिखा कि कोटमराजू अत्याधुनिक तकनीक में विशेषज्ञता रखते हैं.

उन्होंने अपनी जानकारी और मेहनत के माध्यम से दुनिया की सबसे बड़ी यातायात समस्या का अनूठा समाधान निकाला है. फोर्ब्स ने लिखा है कि कोटमराजू और उनकी कंपनी के दो अन्य सह संस्थापक जॉर्डन जस्टस और हैरिस लुमिस नवप्रवर्तककों की तिकड़ी है. जो प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल समाज में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कर रहे हैं.

ऑटोमोटस का देशों और हवाई अड्डों में उत्सर्जन, भीड़ और सुरक्षा खतरों को तकनीक के इस्तेमाल से कम करने पर काम करती है. कंपनी शहर की सरकारों और हवाई अड्डों को सेवाएं देती है. वर्तमान में कंपनी अमेरिका में 12 शहरों और 1,000 बेड़े ऑपरेटरों को अपनी सेवाएं दे रही है.

ये भी पढ़ें

केएल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के रूप में काम करने वाले साईं प्रजवाल के पिता काटनाराजू सुब्बाराव ने कहा कि प्रजवाल ने 2016 में केएलयू से अपना B.Tech पूरा किया. 2017 में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए. उन्होंने कहा कि इसी साल तीन लोगों ने मिल कर 'ऑटोमोटस' की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details