अमरावती : आंध्र प्रदेश के वुयुरु में बैंकों के सामने कचरा फेंके जाने की घटना पर राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के चलते कृष्णा जिले के वुयुरु नगर आयुक्त प्रकाश राव को निलंबित कर दिया गया है.
नगरपालिका विभाग के राज्य आयुक्त विजय कुमार ने प्रकाश राव को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. आदेशों में कहा गया है कि घटना की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई.
कृष्णा जिला कलेक्टर इम्तियाज ने कहा कि विजयवाड़ा और मछलीपट्टनम नगर आयुक्तों से घटना पर स्पष्टीकरण मांगा गया था. उन्होंने बैंक अधिकारियों को बताया कि अगर यह पाया गया कि घटना के बारे में चल रही जांच में अधिकारियों की गलती थी, तो उचित कार्रवाई की जाएगी.