दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics: इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु को मिलेगा नकद इनाम, इस राज्य ने की घोषणा - Andhra Pradesh Government

PV Sindhu won Bronze Medal in Tokyo Olympics 2020 भारतीय महिला स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एकल प्रतियोगिता में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने इससे पहले पिछले ओलिंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था.

Tokyo Olympics 2020, PV Sindhu
पीवी सिंधु

By

Published : Aug 3, 2021, 3:14 AM IST

Updated : Aug 4, 2021, 4:00 PM IST

नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बैडमिंटन में दो पदक जीतने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) की हर कोई तारीफ कर रहा है. सिंधु देश के लिए किसी भी ओलंपिक खेल में वो दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट भी बन गई हैं.

ऐसे में उनकी तारीफ करने के साथ ही इनाम देने की घोषणा आंध्र प्रदेश राज्य सरकार (Andhra Pradesh Government) की ओर से की गई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शटलर पीवी सिंधु को राज्य सरकार की खेल योजना के तहत 30 लाख रुपये का इनाम नकद दिया जाए.

पीवी सिंधु को इनाम की घोषणा

पीवी सिंधु का टोक्यो ओलिंपिक में सफर

  • पहला मैच (ग्रुप स्टेज): पोलिकारपोवा सेनिया (इजराइल) के खिलाफ 2-0 से जीत
  • दूसरा मैच (ग्रुप स्टेज): चेयूंग नगन यि (हांगकांग) के खिलाफ 2-0 से जीत
  • तीसरा मैच (राउंड-16): मिया ब्लिचफील्ड (डेनमार्क) के खिलाफ 2-0 से जीत
  • चौथा मैच (क्वॉर्टर फाइनल): अकाने यामागुजी (जापान) के खिलाफ 2-0 से जीत
  • पांचवां मैच (सेमीफाइनल): ताई जू यिंग (चीनी ताइपे) से 0-2 से हारीं
  • छठां मैच (ब्रॉन्ज मेडल): बिंगजियाओ (चीन) के खिलाफ 2-0 से जीत
Last Updated : Aug 4, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details