दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Actions against AP former CID chief PV Sunil kumar: आंध्र प्रदेश के पूर्व CID चीफ सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

आंध्र प्रदेश सीआईडी के पूर्व प्रमुख पीवी सुनील कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली है. आंध्र प्रदेश सरकार ने सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए हैं. बता दें, हाईकोर्ट के अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण ने आरोप लगाया है कि सुनील कुमार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं.

former CID chief PV Sunil kumar
former CID chief PV Sunil kumar

By

Published : Feb 26, 2023, 12:10 PM IST

अमरावती:आंध्र प्रदेश सरकार ने डीजीपी को पूर्व सीआईडी प्रमुख पीवी सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सरकार ने डीजीपी को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट वकील लक्ष्मीनारायण ने उनके खिलाफ शिकायत की है. मुख्य सचिव ने डीजीपी को कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता गुड़ापति लक्ष्मीनारायण ने पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में सीआईडी एडीजी पीवी सुनील कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण ने शिकायत में कहा था कि सुनील कुमार पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं से बदला लेने के लिए आपराधिक कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है.

शिकायत में सीआईडी एडीजी संवैधानिक प्रावधानों और गिरफ्तारी व हिरासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. केंद्रीय गृह विभाग, डीओपीटी, सीबीआई, केंद्रीय सतर्कता आयोग, याचिका आयोग, एपी डीजीपी और एपी सीएस के पास शिकायतें दर्ज की गई है. याचिका में वकील ने पीवी सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-Sisodia reached CBI office: CBI दफ्तर पहुंचे मनीष सिसोदिया, जांच में सहयोग करने की कही बात

पीवी सुनील कुमार पर तेदेपा का आरोप:टीडीपी के पूर्व मंत्रियों, विधायकों और नेताओं ने आरोप लगाया है कि सीएम जगन विधायक की सीट के लिए जोर लगा रहे हैं. कानून व्यवस्था की रक्षा करने वाली पुलिस व्यवस्था सवालों में है. उन्होंने कहा कि जनता की रक्षा करने वाले जनता को परेशान करने का काम कर रहे हैं.

टीडीपी के पूर्व मंत्रियों, विधायकों और नेताओं ने आरोप लगाया है कि सीएम की सीट पर पुलिस उन्हें प्रचार करने से रोक रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा सीएम के कहने पर हो रहा है. पुलिस जनता का काम आसान करने की बजाय राजनीतिक दलों के काम में रोड़े अटका रही है. टीडीपी नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. सुनील कुमार ने कहा है कि टीडीपी के नेता उनको निशाना बनाकर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के आधार पर बिना सूचना के मामलों को प्रताड़ित करने की कड़ी निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details