दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में पावर हॉलिडे, सरकार ने विद्युत आपूर्ति में की 50 फीसदी कटौती - आंध्र प्रदेश में पॉवर हॉलिडे

आंध्र प्रदेश सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए पावर हॉलिडे का ऐलान (AP govt announces Power‌ Holiday) किया है. इसके तहत औद्योगिक क्षेत्रों को 50 फीसदी बिजली की आपूर्ति (50 pc electricity to industrial sec) की जाएगी.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश

By

Published : Apr 8, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 8:43 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए पावर हॉलिडे का ऐलान (AP govt announces Power‌ Holiday) किया है. सरकार की इस घोषणा के मुताबिक, औद्योगिक क्षेत्रों को 50 फीसदी बिजली की आपूर्ति (50 pc electricity to industrial sec) की जाएगी. राज्य में विद्युत वितरण करने वाली सरकारी कंपनी आंध्र प्रदेश स्टेट पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ने यह फैसला किया है. इसके साथ ही पावर हॉलिडे के तहत उद्योगों में सप्ताहांत की छुट्टी के अलावा एक और दिन अवकाश रहेगी. यह निर्देश गुरुवार की आधी रात से लागू कर दिया गया है.

AP ट्रांसको ने बताया कि जिन इंडस्ट्रीज को लगातार पावर सप्लाई की जरूरत होती है, उनके लिए 50 फीसदी बिजली कटौती का प्रस्ताव रखा गया है. वहीं, जिन उद्योगों को बिजली की लगातार जरूरत नहीं होती है, उन्हें अपने सप्ताहंत छुट्टी के अलावा हफ्ते में एक दिन पावर हॉलिडे रखना होगा. साथ ही उन्हें सिर्फ दिन के समय में बिजली का उपयोग करना होगा. इसका गंभीर असर औद्योगिक क्षेत्रों पर पड़ेगा. चिंता का विषय है कि इस तरह 2014 से पहले की स्थितियां इस बार दोहरायी जाएगी. मजदूरों के रोजगार पर भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच सकता है. उद्योग क्षेत्र कोविड के कारण दो साल से प्रभावित हुआ था. मजदूरों की नौकरी भी चली गई. लेकिन ऑनलक होने के बाद हालात सुधरने लगे थे, कि आंध्र प्रदेश सरकार ने बिजली की कटौती की घोषणा कर दी.

पावर हॉलिडे फेरो कंपनियों के लिए बड़ा झटका

सीपीडीसीएल के अध्यक्ष और एमडी जे पद्म जनार्दन रेड्डी ने एक बयान में कहा कि हमारे पास उपलब्ध ऊर्जा को समायोजित करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि इसे घरेलू, शिक्षा तथा कृषि के उपयोग को ध्यान में रखकर आपूर्ति करायी जाएगी.

औद्योगिक क्षेत्रों पर लगाए गए प्रतिबंध कुछ इस प्रकार हैं :-

  • उद्योगों को सप्ताहांत की छुट्टी के अलावा एक और दिन अवकाश रहेगी.
  • दिन में सुबह 6 बजे से पहले केवल एक ही पाली में कर्मचारी काम करेंगे.
  • जो उद्योग निर्बाध 24 घंटे काम करते हैं, उन्हें अब तक खपत की गई बिजली का केवल 50 फीसदी विद्युत की आपूर्ति होगी.
  • सरकारी और निजी कार्यालयों, व्यवसायों और शॉपिंग मॉल में एसी का कम उपयोग कराने और शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक विज्ञापन के होर्डिंग और साइन बोर्ड पर बिजली का प्रयोग नहीं करने की भी बात कही गई है.

पढ़ें :Unique Experiment: जानें कैसे बिना तार के संभव हुई विद्युत सप्लाई !

Last Updated : Apr 8, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details