अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए पावर हॉलिडे का ऐलान (AP govt announces Power Holiday) किया है. सरकार की इस घोषणा के मुताबिक, औद्योगिक क्षेत्रों को 50 फीसदी बिजली की आपूर्ति (50 pc electricity to industrial sec) की जाएगी. राज्य में विद्युत वितरण करने वाली सरकारी कंपनी आंध्र प्रदेश स्टेट पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ने यह फैसला किया है. इसके साथ ही पावर हॉलिडे के तहत उद्योगों में सप्ताहांत की छुट्टी के अलावा एक और दिन अवकाश रहेगी. यह निर्देश गुरुवार की आधी रात से लागू कर दिया गया है.
AP ट्रांसको ने बताया कि जिन इंडस्ट्रीज को लगातार पावर सप्लाई की जरूरत होती है, उनके लिए 50 फीसदी बिजली कटौती का प्रस्ताव रखा गया है. वहीं, जिन उद्योगों को बिजली की लगातार जरूरत नहीं होती है, उन्हें अपने सप्ताहंत छुट्टी के अलावा हफ्ते में एक दिन पावर हॉलिडे रखना होगा. साथ ही उन्हें सिर्फ दिन के समय में बिजली का उपयोग करना होगा. इसका गंभीर असर औद्योगिक क्षेत्रों पर पड़ेगा. चिंता का विषय है कि इस तरह 2014 से पहले की स्थितियां इस बार दोहरायी जाएगी. मजदूरों के रोजगार पर भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच सकता है. उद्योग क्षेत्र कोविड के कारण दो साल से प्रभावित हुआ था. मजदूरों की नौकरी भी चली गई. लेकिन ऑनलक होने के बाद हालात सुधरने लगे थे, कि आंध्र प्रदेश सरकार ने बिजली की कटौती की घोषणा कर दी.
पावर हॉलिडे फेरो कंपनियों के लिए बड़ा झटका