अमरावती :आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा होने से भयंकर तबाही हुई है. भारी बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. अप्रिय घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि सौ से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं के कर्मी बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं. कडप्पा और तिरुपति में आज स्कूल-कॉलेज बंद हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, कडप्पा में 12 और रायलसीमा क्षेत्र के अनंतपुर जिले में आठ व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को हवाई सर्वेक्षण किया और कडप्पा, चित्तूर व नेल्लोर जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं राज्य को सभी सहायता पहुंचाने का वादा किया.