Andhra Pradesh Crime: विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से 18 महीने के बच्चे का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी - विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से 18 माह के एक बच्चे के अपहरण की घटना सामने आई है. राजकीय रेलवे पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि मां की शिकायत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
18 महीने के बच्चे का अपहरण
By
Published : Jun 9, 2023, 7:35 PM IST
विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि एक चौंकाने वाली घटना में गुरुवार सुबह शहर के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से एक 18 महीने के शिशु का अपहरण कर लिया गया.
जीआरपी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, कोंगारी भवानीदी नाम की महिला तेलंगाना में यदाद्री भुवनगिरि जिले के अतमकुरु मंडल के कपरायापल्ली में अपने पति के साथ रहती थी, लेकिन उसका पति उसके साथ दुर्व्यवहार करता था. सात महीने की गर्भवती थी तब वह अपने 18 महीने के बेटे के साथ घर छोड़ कर चली गई थी.
वे एक पैसेंजर ट्रेन में बैठकर बुधवार शाम को विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पहुंची थी. दोनों पूरी रात रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही रहे. जीआरपी सर्किल इंस्पेक्टर कोटेश्वर राव ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार की सुबह ओडिशा का एक जोड़ा कोंगारी के संपर्क में आया था और उनके बीच कहासुनी हो गई थी. बाद में, वह सो गई और शिशु उसके बगल में सो रहा था. जब वह उठी तो उसका बेटा उसके बगल में नहीं था.
ओडिशा का वह जोड़ा, जिसके साथ कोंगारी का झगड़ा हुआ था, वह भी प्लेटफॉर्म से गायब था. पुलिस का मानना है कि ओडिशा के दंपति ने ही शिशु का अपहरण किया और मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. कोटेश्वर राव ने कहा कि जीआरपी ने शिशु को खोजने और ओडिशा से दंपति को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है. इस बीच, जीआरपी के अधिकारियों ने भी कोंगरी को शहर के किंग जॉर्ज अस्पताल (केजीएच) में तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराया है.