दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के दंपत्ति ने 60 रिश्तेदारों संग शादी के दिन अंगदान का लिया संकल्प

सतीश कुमार और संजीव रानी 29 दिसंबर को पूर्वी गोदावरी जिले के निदादावोलु शहर के पास अपने गांव वेलिवेन्नु में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस जोड़े ने आंध्र प्रदेश के एक जोड़े ने अंग दान करने का संकल्प लेकर अपनी शादी के दिन को खास बनाने का फैसला किया है.

savitribai phule education
सतीश कुमार और संजीव रानी 29 दिसंबर को शादी करने वाले हैं.

By

Published : Dec 27, 2022, 12:44 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश में एक कपल ने अंग दान करने का संकल्प लेकर अपनी शादी के दिन को खास बनाने का फैसला किया है. कपल की इस पहल से प्रभावित होकर उनके करीब 60 रिश्तेदार भी अंगदान फॉर्म भरने के लिए आगे आए हैं. सतीश कुमार और सजीवा रानी 29 दिसंबर को पूर्वी गोदावरी जिले के गांव वेलिवेन्नु में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. युवक अंगदान का संकल्प लेकर शादी के दिन कुछ अच्छा करना चाहते है. दुल्हन ने भी उनके नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया.

पढ़ें: गुजरात में बीएसएफ जवान की पीट-पीट कर हत्या के मामले में 7 गिरफ्तार

सतीश ने शादी के कार्ड पर अंग दान को लेकर संदेश छापवाया है कि अंग दान करें - जीवन रक्षक बनें. उनके इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है. वर-वधू दोनों पक्ष के करीब 60 परिजन अंगदान करने के लिए राजी हुए. विशाखापत्तनम स्थित सावित्रीबाई फुले एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन जी. सीतामहलक्ष्मी शादी के दिन अंगदान के फॉर्म प्राप्त करेंगी. सतीश कुमार ने विलिंग टू हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से अपनी शादी के दिन अंगदान कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. कई लोगों ने उनके कदम की सराहना की है. इस कदम से अंग दान के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details