दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र सीएम के नाम का नंबर प्लेट लगाने वाले कार मालिक पर जुर्माना, जगनमोहन रेड्डी का है प्रशंसक - आंध्र प्रदेश की खबरें

पकड़ी गई कार का नंबर AP 39 JG 451 है. वाहनों की चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने इस कार का नंबर प्लेट देखा तो वह तुरंत अलर्ट हो गई, लेकिन जांच में पता लगा कि यह सीएम की कार नहीं हैं.

car owner fined
कार मालिक पर जुर्माना

By

Published : Jul 2, 2021, 5:36 PM IST

बेंगलूरू।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) के नाम का नंबर प्लेट अपनी कार में लगाने के आरोप में बेंगलूरू की केआर पुरम (KR Puram) पुलिस ने एक शख्स पर जुर्माना लगाया है. इस्टर्न ट्रैफिक डिविजन (Eastern Traffic Division) के डीसीपी शांताराज (DCP Shantaraj) के निर्देश पर पुलिस पिछले 2 दिनों से शहर में वाहनों के नंबर प्लेटों की चेकिंग कर रही है. इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों गलत/फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर केस दर्ज किए हैं.

  • सीएम के नाम का नंबर प्लेट

केआर पुरम ट्रैफिक पुलिस ने सीएम रेड्डी के नाम का इस्तेमाल वाली जो नंबर प्लेट पकड़ी है, उस कार का नंबर AP 39 JG 451 है. वाहनों की चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने इस कार का नंबर प्लेट को देखा तो वह तुरंत अलर्ट हो गई, लेकिन बाद में पता चला कि कार मालिक ने गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया है यह सीएम की कार नहीं है. इस कार के नंबर के आखिरी तीन डिजिट (451) वाई.एस. जगनमोहन के कार के नंबर प्लेट से मेल खा रहे थे.

महाराष्ट्र : चीनी मिल अटैच होने पर अजित पवार बोले-जो भी जरूरी होगा करूंगा

  • जगनमोहन रेड्डी का बड़ा प्रशंसक है आरोपी

केआर पुरम के यातायात पुलिस अधिकारी एमए मोहम्मद के मुताबिक, आरोपी से जुर्माना वसूला गया है और उसे नंबर प्लेट बदलने की चेतावनी दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि कार मालिक मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी का बड़ा प्रशंसक है इसलिए उसने जगनमोहन रेड्डी के नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details