बेंगलूरू।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) के नाम का नंबर प्लेट अपनी कार में लगाने के आरोप में बेंगलूरू की केआर पुरम (KR Puram) पुलिस ने एक शख्स पर जुर्माना लगाया है. इस्टर्न ट्रैफिक डिविजन (Eastern Traffic Division) के डीसीपी शांताराज (DCP Shantaraj) के निर्देश पर पुलिस पिछले 2 दिनों से शहर में वाहनों के नंबर प्लेटों की चेकिंग कर रही है. इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों गलत/फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर केस दर्ज किए हैं.
- सीएम के नाम का नंबर प्लेट
केआर पुरम ट्रैफिक पुलिस ने सीएम रेड्डी के नाम का इस्तेमाल वाली जो नंबर प्लेट पकड़ी है, उस कार का नंबर AP 39 JG 451 है. वाहनों की चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने इस कार का नंबर प्लेट को देखा तो वह तुरंत अलर्ट हो गई, लेकिन बाद में पता चला कि कार मालिक ने गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया है यह सीएम की कार नहीं है. इस कार के नंबर के आखिरी तीन डिजिट (451) वाई.एस. जगनमोहन के कार के नंबर प्लेट से मेल खा रहे थे.