अमरावती:आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy) ने 13 नए जिलों का उद्घाटन किया. 13 नए जिलों के गठन के साथ 26 जिलों का पुनर्गठन, राज्य में इतिहास में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है. जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों ने नए जिलों का कार्यभार संभाल लिया है.
शासन के विकेन्द्रीकरण की दिशा में सर्वप्रथम ग्राम एवं वार्ड सचिवालयों की स्थापना करने का सरकार ने कदम उठाया. अब नये जिलों के उदय के साथ इस दिशा में कदम उठाया बढ़ाया गया है. 13 नए जिले और राजस्व संभाग बढ़कर 72 हो गए हैं. जनसंख्या में नेल्लोर पहले स्थान पर है. प्रकाशम जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला है. यह 14322 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है.