विशाखापत्तनम:आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम मेंकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल के पाकिस्तानी महिला द्वारा कथित तौर पर हनी ट्रैप में फंसाए जाने की शिकायत की जांच शुरू कर दी है.बताया जाता है कि स्टील प्लांट में तैनात सीआईएसएफ कांस्टेबल कपिल कुमार की सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की महिला से दोस्ती हो गई थी. अधिकारियों के संदेह है कि कपिल ने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के साथ कुछ जानकारियों का आदान-प्रदान किया है. पिछले एक साल से विशाखा स्टील प्लांट के फायर विंग में कार्यरत कपिल इससे पहले हैदराबाद के भानुर में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में काम किया था. वहीं सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर एस सरवनन को कपिल के पाक महिला के संपर्क में होने की सूचना मिली थी, इस पर उन्होंने कपिल को पूछताछ के लिए बुलाया था.
इसी दौरान कपिल के मोबाइल फोन की जांच की गई. वहीं पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि मोबाइल में महिला का नंबर मनीशा के नाम से सेव था. आशंका है कि कपिल ने स्टील और देश के आंतरिक मामलों की जानकारी पाक महिला को दी. इसके बाद इंस्पेक्टर सरवनन ने कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में पुलिस ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, यह संदेह है कि कांस्टेबल को पाक महिला से एक वीडियो और कुछ संदेश मिले थे जिन्हें उसने अपने फोन से हटा दिया था और उसके साथ एक गोपनीय बैठक भी की थी. बताया गया है कि कपिल का परिचय पाकिस्तानी महिला से दो साल पहले फेसबुक के जरिए हुआ था. उसे कथित तौर पर महिला से नग्न वीडियो कॉल मिली थी. समझा जाता है कि पाकिस्तानी महिला एक आतंकवादी संगठन के एक वरिष्ठ नेता के निजी सहायक के रूप में काम कर रही थी.