तिरुपति (आंध्र प्रदेश): जिले के श्रीकालहस्ती इलाके की सीआई (Circle inspector) द्वारा एक महिला होटल व्यसायी के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सीआई अंजू यादव ने एक महिला होटल व्यवसायी को कई लोगों के सामने इसलिए पीटा (CI misbehaved with female businessman), क्योंकि उसका होटल रात 10 बजे के बाद भी खुला हुआ था. सीआई ने महिला व्यवसायी धनलक्ष्मी को जबरन सड़क पर घसीटा और एक वाहन में लादकर थाने ले गईं. सीआई अंजू यादव ने यह तक नहीं सुना कि पीड़िता का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है.
होटल प्रबंधक के पति ने आरोप लगाया कि सीआई ने उनकी पत्नी को उनकी बहन के साथ सामान्य व्यवहार नहीं करने के चलते मारा है. इस घटना को लेकर तेलुगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है और बुरा व्यवहार करने वाली अधिकारी के व्यवहार की निंदा की है. उन्होंने डीजीपी से सीआई के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. होटल व्यवसायी पर सीआई के हमले की घटना पर श्रीकलाहस्ती डीएसपी विश्वनाथ ने जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हमले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. विस्तृत जांच की जाएगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. होटल व्यवसायी धनलक्ष्मी पर श्रीकालहस्ती सीआई अंजु यादव के दुर्व्यवहार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है. टीडीपी महिला विंग (TDP Womens Wing) की अध्यक्ष अनीता और राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इसे लेकर ट्वीट किया.