अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि उनके पीएम मोदी के साथ राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. तीन महीने से भी कम समय में प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी दूसरी मुलाकात है. दोनों के बीच पिछली मुलाकात 2 जून को हुई थी. पिछली बैठक के दौरान, जगन मोहन रेड्डी ने मोदी से पोलावरम परियोजना के लिए संशोधित लागत अनुमानों को मंजूरी देने और विस्थापित परिवारों को पारदर्शिता के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से आर एंड आर पैकेज प्रदान करने का अनुरोध किया था.
जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी से की मुलाकात - जगन मोहन रेड्डी का दिल्ली दौरा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की बात कही जा रही है.
जगन मोहन रेड्डी आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकातEtv Bharat
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में दूषित खाना खाने से 17 लोग पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती
उन्होंने प्रधानमंत्री से 55,548.87 करोड़ रुपये के संशोधित लागत अनुमानों को मंजूरी देने की अपील की थी, क्योंकि तकनीकी सलाहकार समिति पहले ही इसे मंजूरी दे चुकी है. मुख्यमंत्री ने राजस्व घाटे के मुआवजे, नरेगा और अतिरिक्त मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी सहित कई मुद्दों को भी उठाया था.
(एजेंसी)
Last Updated : Aug 22, 2022, 12:38 PM IST