पलनाडु (आंध्र प्रदेश): कोहरे और धुंध के कारण पलनाडु जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर नादेंडला मंडल के गणपवरम में आठ वाहन आपस में टकरा गए. पहले दोपहिया वाहन को एक लॉरी ने टक्कर मार दी. लॉरी चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो लॉरी के पीछे आरटीसी की बसें आपस में टकरा गईं. स्थानीय पुलिस और राजमार्ग गश्ती दल के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और यातायात की समस्या को रोकने के लिए सावधानी बरती.
आंध्र प्रदेश: कोहरे और धुंध के चलते राजमार्ग पर टकराए 8 वाहन - Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश के पलनाडु में कोहरे और धुंध के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर सड़क दुर्घटना हुई. यहां एक के पीछे एक आठ वाहन टकरा गए.
कोहरे और धुंध के चलते सड़क दुर्घटना
पढ़ें:असम: दंपति ने की एक महिला की हत्या, उसके 10 माह के बच्चे का किया अपहरण
इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है. मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस और राजमार्ग गश्ती दल के कर्मी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, अन्य वाहनों को बिना किसी समस्या के डायवर्ट कर दिया और यातायात की किसी भी समस्या से बचा लिया. बाद में पुलिस की क्रेन मंगवाई गई और वाहनों को सड़क से हटवाया गया.