अमरावती :आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. घटना में आरोपी युवक ने छात्रा का यौन शोषण करने के साथ ही उसे धमकी दी थी कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसका वीडियो जारी कर देगा. इस वजह से छात्रा ने घटना के बारे में अपने परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस और पीड़ित छात्रा के परिजनों के मुताबिक छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ रही थी, इस वजह से वह स्कूल से दो किलोमीटर की दूरी पर अपने रिश्तेदार के घर पर रह रही थी. इसी दौरान पिलेरू मंडल के एरागुंटलापल्ले निवासी राजेश एक बार उनके घर पर बिजली मरम्मत का कार्य करने के लिए आया था. दो बच्चों के पिता राजेश मौका देखकर एक दिन छात्रा को जबरन उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ उसने घटना का वीडियो बना लिया और फिर छात्रा को घटना के बारे में बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.