दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश सरकार ने किया किसानों के 'भारत बंद' का समर्थन

आंध्र प्रदेश के सूचना एवं परिवहन मंत्री पर्नी वेंकटरमैया (नानी) ने कहा है कि 27 सितंबर को होने वाले भारत बंद का आंध्र प्रदेश सरकार पूरा समर्थन करेगी. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा इस बंद का आयोजन किया गया है.

आंध्र प्रदेश सरकार
आंध्र प्रदेश सरकार

By

Published : Sep 26, 2021, 6:34 AM IST

मछलीपटनम (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश सरकार संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 27 सितंबर को बुलाए गए 'भारत बंद' को पूर्ण समर्थन देगी. यह घोषणा राज्य के सूचना एवं परिवहन मंत्री पर्नी वेंकटरमैया (नानी) (Perni Venkataramaiah (Nani) ने शनिवार को की. इसके अलावा आंध्र सरकार ने विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों का भी समर्थन करने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस सहित आंध्र प्रदेश सरकार किसानों और इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की चिंताओं का समर्थन करेगी. वेंकटरमैया ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार ने 26 सितंबर की मध्यरात्रि से 27 सितंबर की दोपहर तक राज्य भर में आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को रोकने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें - गन्ने के रेट पर बोले राकेश टिकैत, सवा चार सौ रुपये क्विंटल से एक पाई कम भी किसानों को मंजूर नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के निजीकरण के पूरी तरह खिलाफ हैं. मंत्री ने बंद के दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीक से प्रदर्शन करने की अपील की. गौरतलब है कि वाम दलों, कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी ने पहले ही भारत बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details