पोर्ट ब्लेयर : देश में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron) के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर (third wave) की आशंका के बीच एक अच्छी ख़बर है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (andaman and nicobar islands) ने अपनी लक्षित आबादी के शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण (100% vaccination in andaman) का लक्ष्य हासिल कर लिया है. ये उपलब्धि हासिल करने वाला अंडमान-निकोबार पहला राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है.
अंडमान-निकोबार प्रशासन ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है ‘‘अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ने 100 प्रतिशत कोविड-19 रोधी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया. द्वीपसमूह केवल कोविशील्ड का उपयोग कर यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने दुनिया के सुदूरवर्ती हिस्सों में शामिल स्थान पर इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने के लिए कई दुर्गम बाधाओं को पार किया.
प्रशासन ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में टीकाकरण बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि द्वीपसमूह 836 द्वीपों में फैला हुआ है. यह उत्तर से दक्षिण तक 800 किलोमीटर में फैला हुआ है, जहां खराब समुद्री हालात, बेहद घने जंगल, पहाड़ियां और प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियां है।’’