बठिंडा (पंजाब): बठिंडा के मौर मंडी कस्बे के पास मैसूरखाना गांव के एक प्राचीन मंदिर को कट्टरपंथी नारों से विकृत कर दिया गया. खालिस्तानी अलगाववादी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' ने इसका वीडियो फिल्माने और जारी करने की जिम्मेदारी ली है. यह आप विधायक सुखबीर सिंह मैसरखाना का पैतृक गांव है.
पिछले साल पंजाब पुलिस ने संगरूर में काली देवी मंदिर की दीवार पर खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. यह संगरूर में 23 जून को होने वाले संसदीय उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के संसदीय क्षेत्र के दौरे से पहले की बात है. इससे पहले मार्च में ब्रिस्बेन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था. पिछले दो महीनों में हिंदू मंदिरों के खिलाफ तोड़फोड़ की यह चौथी घटना थी. 23 जनवरी को मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में इस्कॉन मंदिर की दीवारों को 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' लिखकर तोड़ा गया था.