दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार : हरकी पैड़ी पर खुदाई के दौरान मिलीं प्राचीन सीढ़ियां - हरकी पैड़ी

हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर खुदाई के दौरान प्राचीन सीढ़ियां मिलीं हैं. सीढ़ियों पर प्राचीन भाषा की लिपि में कुछ लिखा है. गंगा सभा के पदाधिकारियों ने इन पैड़ियों की पहचान कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को बुलाने की बात कही है.

ancient-stairs
प्राचीन सीढ़ियां

By

Published : Nov 3, 2020, 10:37 PM IST

हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर सौंदर्यीकरण के दौरान प्राचीन सीढ़ियां मिलीं हैं. सीढ़ियों पर प्राचीन भाषा की लिपि में कुछ लिखा है. प्राचीन सीढ़ियां मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. हरिद्वार में यह चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर भी सीढ़ियों का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ हरकी पैड़ी पर जुट गई. गंगा सभा के पदाधिकारियों ने इन पैड़ियों की पहचान कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को बुलाने की बात कही है.

पढ़ें: नोटिस के बाद भी किसानों ने नष्ट नहीं की मांगुर, विभाग करेगा कार्रवाई

धर्म नगरी हरिद्वार में 2021 में कुंभ का आगाज होने वाला है. इसके लिए हरिद्वार में कई स्थाई और अस्थायी कार्य पूर्ण किए जाने हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्यों की गति पूरी तरह प्रभावित हो गई थी. हालांकि, लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद अब कुंभ कार्यों को पूरा किया जा रहा है. मंगलवार सुबह हरकी पैड़ी से ब्रह्मकुंड तक मरम्मत का काम चल रहा था, पुरानी पैड़ी की खुदाई के दौरान कुछ और भी पुरानी पैड़ी निकल आईं. श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इन पैड़ियों के पास चल रहे काम को रुकवा दिया. उन्होंने इसकी सूचना भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों को दी.

तन्मय वशिष्ठ का बयान और देखें प्राचीन सीढ़ियां

श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी पर वर्तमान में मौजूद पैड़ियां ही 100 से 150 साल पुरानी हैं. अब इससे भी प्राचीन पैड़ियां निकलने के बाद भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के अधिकारी इसकी पहचान करेंगे. इसकी पहचान होने के बाद हरकी पैड़ी के इतिहास के बारे में और भी जानकारी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details