इडुक्की :इंसान शौक के लिए कई कारनामे कर गुजरता है. किसी को सिक्के इकट्ठे करने का शौक होता है तो किसी को स्टाम्प का. कोई घूमने फिरने का शौक रखता है तो कोई खाने पीने का. लेकिन केरल के अंज कुनेरी (Anaz koonari) को है विंटेज वाहनों का शौक.
केरल के इडुक्की का एक शख्स दोपहिया विंटेज बाइक्स के शौकीन है, जिसके चलते उनके पास क्लासिक इटैलियन ब्रांड लैंब्रेटा, इंडो-जापानी राजदूत और लक्ष्मी जैसी बेहतरीन बाइक्स हैं.