दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Drugs Case में NCB ने अनन्या पांडे से 2 दिन में की 6 घंटे पूछताछ, सोमवार को फिर बुलाया - Ananya Pandey arrives NCB office

बृहस्पतिवार को अनन्या से एनसीबी ने तकरीबन सवा 2 घंटे तक पूछताछ की थी. कुल मिलाकर दो दिन में एक्ट्रेस से कुल 6 घंटे तक पूछताछ की गई है. अनन्या पांडे वाट्सएप चैट्स को लेकर सवालों के घेरे में हैं और इसे लेकर एनसीबी एक्ट्रेस से पूछताछ की है.

अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

By

Published : Oct 22, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 7:09 PM IST

हैदराबाद: ड्रग्स मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे शुक्रवार को दूसरे दिन फिर एनसीबी दफ्तर पहुंचीं थी. एनसीबी टीम ने शुक्रवार को अभिनेत्री से ड्रग्स मामले में चार घंटे तक अहम पूछताछ की. अनन्या एनसीबी दफ्तर से घर के लिए निकल गई हैं और एक्ट्रेस को सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है.

इससे पहले बृहस्पतिवार को अनन्या से एनसीबी ने तकरीबन सवा 2 घंटे तक पूछताछ की थी. कुल मिलाकर दो दिन में एक्ट्रेस से कुल 6 घंटे तक पूछताछ की गई है. अनन्या पांडे वाट्सएप चैट्स को लेकर सवालों के घेरे में हैं और इसे लेकर एनसीबी एक्ट्रेस से पूछताछ की है.

बता दें कि एनसीबी टीम ने बृहस्पतिवार को मुंबई स्थित अनन्या पांडे के घर पर छापा मारा था. इस दौरान एजेंसी ने अनन्या के घर से फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया था.

इससे पहले एनसीबी के हाथ आर्यन खान और बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट लगी थी. चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी. इसी चैट को आधार बनाकर एनसीबी ने कोर्ट से आर्यन समेत बाकी आरोपियों की रिमांड मांगी थी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वह उभरती हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं.

गुरुवार को एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे से पूछताछ की थी. महिला एनसीबी अधिकारियों के बीच अनन्या पांडे से पूछताछ की गई. अनन्या पांडे ने अपनी टीम को निर्देश दिए हैं कि वह अगले कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं करेंगी.अनन्या को समन भेजे जाने पर एनसीबी डीडीजी अशोक मुथा ने कहा, 'बृहस्पतिवार की सुबह तलाश अभियान जारी किया गया है, हमनें समन भेज दिए हैं और प्रक्रिया के तहत काम कर रहे हैं. इस बारे में ज्यादा और कुछ नहीं कह सकते.'दूसरी तरफ क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के घर 'मन्नत' पर बृहस्पतिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पहुंची है. इससे पहले शाहरुख खान ड्रग्स केस में 17 दिन से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से मिलने गए थे. इसके बाद एनसीबी की टीम शाहरुख के घर पहुंची और ड्रग्स केस में घर में छानबीन कर रही है.

आर्यन खान की दोस्त हैं अनन्या पांडे

बता दें, अनन्या पांडे एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अच्छी दोस्त हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे के साथ-साथ ड्रग्स चैट में आर्यन खान की बहन सुहाना का नाम जुड़ रहा है.जिस एक्ट्रेस की चैट सामने आई क्या वह अनन्या हैं?बुधवार को एनसीबी ने आर्यन खान की चैट को लेकर खुलासा किया था. इस चैट एक एक्ट्रेस का नाम होने की बात की गई थी.

ये भी पढ़ें:क्रूज ड्रग्स केस : जेल में बंद आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख

इस कथित चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चैट के आधार पर एनसीबी ने आरोपियों की रिमांड को बढ़वाया है. अब चैट से सवाल उठ रहा है कि क्या आर्यन खान की चैट अनन्या पांडे से जुड़ी है.

ये भी पढ़ें:ड्रग्स केस : शाहरुख खान के घर 'मन्नत' जाकर NCB ने दिया नोटिस, आर्यन खान की मांगी ये चीजें

ये भी पढ़ें :आर्यन की रिहाई के लिए मांगी गई दुआ, BJP नेता बोले- आज जमानत की प्रार्थना

Last Updated : Oct 22, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details