अनंतनाग : भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जांबाजों ने कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडूल कोकरनाग के जंगलों में मंगलवार को सात दिनों से चल रहे कोकरनाग ऑपरेशन को खत्म करने के साथ ही कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का बदला ले लिया है. ऑपरेशन में आतंकवादी उजैर खान समेत दो आतंकी मारे गए हैं. हालांकि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मारने के लिए इजरायल निर्मित आधुनिक उपकरणों के अलावा मोर्टार, ग्रेनेड लॉन्चर, मशीन गन आदि का इस्तेमाल किया.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को सेना के एक जवान का शव बरामद किया. यह जवान पिछले 6 दिनों से लापता था. वहीं सेना के जवान की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जो सेना की 19 आरआर का जवान था. सूत्रों के मुताबिक सेना को एक जला हुआ शव भी बरामद हुआ है, जिसकी पहचान की जा रही है. 13 सितंबर को शुरू हुए इस ऑपरेशन की शुरुआत में डीएसपी हुमायूं भट, कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक शहीद हो गए थे. रविवार को एहतियात के तौर पर पॉश करेरी इलाके तक सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है ताकि फंसे हुए आतंकियों को रोका जा सके.