दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Anantnag Encounter: लश्कर का कमांडर उजैर खान एनकाउंटर में ढेर, एक अन्य आतंकी भी मारा गया - उजैर खान एनकाउंटर में ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. इन मारे गए आतंकवादियों में लश्कर का कमांडर उजैर खान भी शामिल है. फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

Encounter in Anantnag
अनंतनाग में एनकाउंटर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 7:02 PM IST

कोकरनाग: अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षा बलों ने तीन जवानों की शहादत का बदला ले लिया है. पीर पंजाल की पहाड़ियों में छिपा लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान मारा गया है. इस संबंध में एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा है कि कोकरनाग में एक लंबी मुठभेड़ में शहीद हुए तीन अधिकारियों की शहादत का बदला ले लिया गया है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कोकरनाग अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षा बलों ने तीन जवानों की शहादत का बदला ले लिया है. सात दिन पहले सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से गुडोल के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. जबकि 19 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर मनप्रीत सिंह झड़प के पहले दिन ही शहीद हो गए थे.

वहीं गंभीर रूप से घायल होने के बाद मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट की मौत हो गई. मुठभेड़ के बीच कोकरनाग की पीर पंजाल पहाड़ियों में छिपा लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान मारा गया. सुरक्षा बलों ने उजैर खान समेत एक आतंकी का शव बरामद कर लिया है. एडीजीपी पुलिस विजय कुमार ने बताया कि उनके शव के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. हालांकि इस बीच अनंतनाग के कोकरनाग में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

सुरक्षा बलों ने 12 सितंबर को कोकरनाग में आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन चलाया था. इसके बाद उग्रवादी वहां से भाग गये. इन उग्रवादियों की तलाश के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया था. इन आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान भी शामिल था. जिस इलाके में वे छिपे हुए थे वह कोकरनाग का गडोल गांव है. इसी वजह से सेना ने इसे 'ऑपरेशन गैरोल' नाम दिया था.

इसके अलावा बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये. ये आतंकी ओडी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे नाकाम कर दिया गया. इसके अलावा पिछले मंगलवार को राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था. गौरतलब है कि अपने गुप्त सूत्रों से पुख्ता सूचना मिलने के बाद सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से गुडोल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया.

हालांकि, इलाके में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दल पर अचानक हमला कर दिया, जिसके दौरान 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट गंभीर रूप से घायल होने के बाद शहीद हो गए. इस हमले में कई अन्य सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. घायलों में से एक सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य सेना अधिकारी का शव देर शाम मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया.

Last Updated : Sep 19, 2023, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details