पानीपत:जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के बड़े अधिकारी शहीद हो गए. शहीदों में एक कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनैक हरियाणा के रहने वाले थे. मेजर आशीष का परिवार फिलहाल हरियाणा के पानीपत जिले के सेक्टर 7 में रहता है. शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया है.
मेजर आशीष मूल रूप से पानीपत जिले के बिंझौल गांव के रहने वाले हैं. वो तीन बहनों के इकलौते भाई थे. आशीष के शहीद होने पर परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसर गया है. आशीष के पिता नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटे (NFL) से सेवानिवृत हैं. रिटायर होने के बाद से वो पानीपत सेक्टर-7 में किराए के मकान में रहते हैं. बताया जा रहा है कि मेजर आशीष 6 महीने पहले अपने साले की शादी में छुट्टी लेकर घर आये थे.
मेजर की शहादत की खबर मिलते ही उनके घर पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं. लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं. आशीष 2 साल पहले मेरठ से पोस्टिंग के बाद फिलहाल जम्मू में तैनात थे. उनका परिवार 2 साल पहले ही गांव बिंझौल से सेक्टर 7 में किराये के मकान में शिफ्ट हुआ था. वहीं मुठभेड़ में शहीद हुए दूसरे जवान कर्नल मनप्रीत सिंह चंडीगढ़ जिले के एसएएस नगर के रहने वाले हैं. उनका परिवार फिलहाल पंचकूला जिले में रहता है.