श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में स्थित बार्गेशखा भगवती माता मंदिर मंदिर में तोड़फोड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है. बदमाशों ने मंदिर के अंदर की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मंदिर की अपवित्रता का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि उपद्रवियों ने इलाके में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, जो चिंता का विषय है. पुलिस ने बताया कि पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर चीजों की जांच के लिए जिले के मट्टन क्षेत्र के बार्गेशखा भगवती माता मंदिर पहुंचे. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
अनंतनाग के उपायुक्त पीयूष सिंगला ने बताया कि अपराधियों को दंडित किया जाएगा और किसी को भी सामाजिक एवं सांप्रदायिक सदभाव में खलल नहीं डालने दिया जाएगा. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि अस्वीकार्य. मैं इस तोड़फोड़ की निंदा करता हूं और प्रशासन, खासकर जम्मू कश्मीर पुलिस से अपराध की पहचान करने की अपील करता हूं ताकि उन पर मुकदमा चल सके.