दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Anantnag Attack : 10वीं कक्षा के छात्र ने SKIMS में दम तोड़ा - Anantnag Attack

अनंतनाग जिले के वत्रिगाम वानिहामा इलाके में बुधवार शाम आतंकवादियों के हमले में घायल हुए 10वीं कक्षा के छात्र ने गुरुवार शाम एसकेआईएमएस, सौरा श्रीनगर में दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Anantnag Attack
प्रतिकात्मक तस्वीर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 7:22 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के वनिहामा गांव में आतंकवादियों की गोली से घायल छात्र की मौत हो गई. जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक छात्र का नाम साहिल बशीर डार था. इसकी उम्र 15 साल बतायी जा रही है. वह कक्षा 10 का छात्र है. वह बुधवार को शाम को आतंकवादियों की गोली का शिकार हो गया था.

गोली लगने के तुरंत बाद उसे जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया था. जहां से उसे शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया था. एसकेआईएमएस में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर ही उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायल छात्र को गले में गोली लगी थी. जिस वजह से वह जब यहां लाया गया था तो स्थिति बहुत गंभीर थी. डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से घाटी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रहे हैं. इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने बताया कि था कि इस इलाके में दो आतंकवादियों ने तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी थी.

Last Updated : Oct 6, 2023, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details