श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के वनिहामा गांव में आतंकवादियों की गोली से घायल छात्र की मौत हो गई. जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक छात्र का नाम साहिल बशीर डार था. इसकी उम्र 15 साल बतायी जा रही है. वह कक्षा 10 का छात्र है. वह बुधवार को शाम को आतंकवादियों की गोली का शिकार हो गया था.
गोली लगने के तुरंत बाद उसे जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया था. जहां से उसे शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया था. एसकेआईएमएस में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर ही उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई.