श्रीनगर :जम्मू कश्मीर की अनंतनाग पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद भी किया गया. जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग पुलिस को सूत्रों से आतंकवादियों का एक सहयोगी की गतिविधियों के बारे में पता चला था. गुप्त सूचना के आधार पर, अनंतनाग पुलिस और 3 राष्ट्रीय राइफल्स की एक टीम ने हिटमुरा संदोज क्रॉसिंग पर घेराबंदी की.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी सहयोगी को पकड़ा, हथियार और गोला-बारूद जब्त - जम्मू कश्मीर पुलिस
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. वहीं, बारामुला पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान जमीन के नीचे से दो पेटी गोला बारूद बरामद किया है.
इसी बीच, चक हसनाबाद से नाका पार्टी की ओर एक संदिग्ध आया. पार्टी को देखते ही शख्स ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने फायरिंग कर उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर उस शख्स के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल टारगेट किलिंग के लिए किया जाना था. गिरफ्तार शख्स की पहचान चक हसनाबाद हितमोरा अनंतनाग निवासी फजील अहमद वाघे के रूप में हुई है. इस संबंध में मटन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
वहीं, बारामूला पुलिस और 52 आरआर ने दुदबग-टीवाई शाह वन क्षेत्र में तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने पेड़ के नीचे जमीन में छिपाए गए दो पेटी गोला बारूद बरामद किया. बरामदगी में एके 47 की 1460 गोलियां भी शामिल हैं.