नई दिल्लीःलखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल के बीच डबल डेकर 10 मई से चलेगी. वहीं उत्तर रेलवे ने अयोध्या-गोरखपुर के बीच अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने का फैसला भी किया है. 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली बाड़मेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस अब मलानी एक्सप्रेस के नाम से चलेगी.
12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर सप्ताह में चार दिन दिनांक 10 मई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 04.55 बजे खुलेगी और उसी दिन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान करके रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
यह ट्रेन 12583/12584लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर अपने रूट में बरेली, मुरादबाद और ग़ाजि़याबाद स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. वहीं 05425/05426 गोरखपुर-अयोध्या –गोरखपुर अनारक्षित दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.05.2022 से आगामी सूचना तक गोरखपुर से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 01.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी.
दिल्ली से लखनऊ जाने वाले ध्यान दें, 10 मई से चलेगी आनंद विहार से डबल डेकर - बाड़मेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस मलानी एक्सप्रेस नाम से चलेगी
लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल के बीच डबल डेकर 10 मई से चलेगी. वहीं अयोध्या-गोरखपुर के बीच अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने का फैसला भी उत्तर रेलवे ने किया है. जो 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली बाड़मेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस अब मलानी एक्सप्रेस के नाम से चलेगी.
वापसी में 05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.05.2022 से आगामी सूचना तक अयोध्या से दोपहर 01.45 बजे प्रस्थान करके शाम 07.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन दोमिनगढ, जगतबेला, सहजनवा, सिहापर हॉल्ट, मघर, खलीलाबाद, चुरेब, मुंदेरवा, ओरवारा, बस्ती, गोविंद नगर, टिनीच, गौर, बभनान, परसा तिवारी, बभनज्योतिया हॉल्ट, स्वामी नारायण छपिया, मसकनवा, लखपत नगर, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हॉल्ट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. ट्रेन संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली बाड़मेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस तत्काल प्रभाव से मलानी एक्सप्रेस नाम से चलेगी.
पढ़ें : कोझिकोड : KFON कनेक्शन देने का पहला चरण जल्द होगा पूरा, बढ़ेगी इंटरनेट स्पीड