नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने देश के कुछ राज्यों में कोरोना रोधी टीकों की कमी होने की पृष्ठभूमि में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह मौजूदा चुनौती का सामना करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की पहल करें.
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता शर्मा ने ट्वीट किया, 'लोकतंत्र की शक्ति सहयोग और संवाद है. प्रधानमंत्री के पास देश के निर्वाचित नेता के रूप में जनादेश है. राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी संवैधानिक जनादेश मिला है, जिसे मान्यता दी जानी चाहिए. भारत एक संघीय देश है और संविधान की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए.'
उन्होंने इस बात पर जोर दिया, 'केंद्र और राज्यों के बीच टकराव का रास्ता भारत के राष्ट्रीय हित को आहत करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सहकारी संघवाद की बात की है. अब इस मंत्र पर अमल करने का समय है.'
'सभी को एकजुट रहना चाहिए'
शर्मा ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस चुनौती का सामना करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की पहल करें. लोकतंत्र में विचारधाराओं का विरोध बना रहेगा लेकिन ये अंतर व्यक्तिगत नहीं होने चाहिए. संकट की इस घड़ी में हम सभी को एकजुट रहना चाहिए.'