दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Anand Mohan Son Chetan Anand : 'हैदराबाद जाकर जी. कृष्णैया के परिवार से मिलना चाहता हूं..' - G Krishnaiah wife Uma Devi

आनंद मोहन की रिहाई का रास्त नीतीश सरकार ने क्या साफ किया इसपर जमकर राजनीति हो रही है. इसी बीच जान गंवाने वाले आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया के परिवार से मिलने की इच्छा आनंद मोहन के बेटे व आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने जाहिर की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Anand Mohan Son Chetan Anand Etv Bharat
Anand Mohan Son Chetan Anand Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 8:01 PM IST

पटना : बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में सजायाफ्ता आनंद मोहन सहित 27 लोगों की रिहाई को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. इस बीच, पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने अधिकारी के परिजनों से मिलने की इच्छा व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें - Anand Mohan: 'एक अपराधी को बाहर लाने की क्या जरूरत?', आनंद मोहन की रिहाई पर बोलीं जी कृष्णैया की पत्नी

हैदराबाद जाकर मिलने की इच्छा जताई :आरजेडी के विधायक चेतन आनंद ने बुधवार को यहां कहा कि अधिकारी जी. कृष्णैया के परिवार से पूरी सहानुभूति है. उन्होंने इच्छा जताई कि उनका परिवार हैदराबाद जाकर जी. कृष्णैया की पत्नी और बेटी से मिलना चाहता है. इसके लिए हैदराबाद में उन्होंने अपने लोगों से संपर्क साधा है, जो जी.कृष्णैया की पत्नी के पास जायेंगे.

''इस घटना के बाद दोनों परिवार ने काफी कुछ सहा है. दोनों परिवारों ने काफी दुख उठाए हैं. अगर कृष्णया की पत्नी टी. उमा देवी राजी होंगी, उनसे मिलने जाएंगे. भले उनके पिता अदालत द्वारा दोषी ठहरा दिए गए हों लेकिन वे दोषी नहीं हैं.''- चेतन आनंद, आनंद मोहन के बेटे सह आरजेडी विधायक

आखिर क्यों लिया यह निर्णय : माना जा रहा है कि अधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या के दोषी आनंद मोहन सहित 27 लोगों की रिहाई को लेकर में कई लोगों ने विरोध किया है. कृष्णैया की पत्नी ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज करवाया है. माना जा रहा है इसी विरोध को कम करने के लिए आनंद मोहन के परिवार ने ऐसा निर्णय लिया है.

27 कैदियों के रिहाई का रास्ता साफ : बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सहित राज्य की विभिन्न जेलों में 14 वर्ष से अधिक समय से बंद 27 अन्य कैदियों को रिहा करने वाली है. इस संबंध में सोमवार देर शाम एक अधिसूचना जारी की गई थी. (सोर्स-आईएएनएस)

Last Updated : Apr 26, 2023, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details