दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'आनंद मैरिज एक्ट' को पूरी तरह से किया लागू - Punjab

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने प्रकाश पर्व पर श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए आनंद विवाह अधिनियम (Anand Marriage Act) को पूरी तरह लागू करने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान

By

Published : Nov 8, 2022, 4:47 PM IST

श्री आनंदपुर साहिब (पंजाब): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका. इस बीच उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि आनंद विवाह अधिनियम को पूरी तरह से लागू किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह भी कहा कि अधिसूचना की औपचारिकता वर्ष 2016 में की गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि विवाह आनंद विवाह अधिनियम के तहत पंजीकृत किया जाएगा.

इस संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. इसे भी बढ़ावा दिया जाएगा. सीएम मान ने ट्वीट किया कि आज जगत गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर हम आनंद विवाह अधिनियम को पूरी तरह से लागू कर रहे हैं, जिसकी मांग सिख समुदाय द्वारा लंबे समय से की जा रही है. अब सिख संगत अधिनियम के तहत अपनी शादियों का पंजीकरण करा सकेगी.

पढ़ें:महाराष्ट्र: मंत्री अब्दुल सत्तार के आवास पर पथराव करने पर 22 के खिलाफ मामला दर्ज

इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट किया है और साथ ही तस्वीरें भी शेयर की हैं. सीएम मान ने ट्वीट कर कहा है कि 'दुनिया भर में पूजे जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेकने का शुभ मुहूर्त था. गुरु के चरणों में प्रार्थना की. पंजाब में सबकी एकता और भाईचारा कायम रहे. गुरु साहिब सभी को खुश और स्वस्थ रखें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details