नई दिल्ली:हमेशा सोशल मीडिया में खासकर ट्विटर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra and Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर वह हमेशा प्रेरणादायक और कई अलग तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा के 95 लाख फॉलोअर्स हैं. इस बार ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा एक चिड़िया को अपनी कंपनी में नौकरी देने की बात कह रहे हैं. यह चिड़िया अपने चूजों को सांप जैसे खतरनाक शिकारियों से बचाने के लिए अपने घोंसले में फॉल्स रास्ता बनाती है. इससे शिकारी इसे ही असली रास्ता समझ लेता हौ और धोखा खा जाते हैं. चिड़िया की इसी सोच पर आनंद महिंद्रा फिदा हैं.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नेचर सच में लाजवाब है. मुझे लगता है कि हमें इस चिड़िया को अपने कॉरपोरेट रिस्क और कॉरपोरेट स्ट्रैटजी डिपार्टमेंट्स में रिक्रूट करना चाहिए.' आनंद महिंद्रा का इशारा ऐसे लोगों की भर्ती करने से है जो इस चिड़िया जैसी नीतियां बनाकर कंपनी को जोखिम से बचा सकें. इस ट्वीट में उन्होंने इस चिड़िया की तस्वीर भी साझा की है. यह चिड़िया अफ्रीका के अंगोला, बोत्सवाना, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में पाई जाती है. इसका नाम Cape Penduline Tit या southern penduline tit है.