दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आखिर इस चिड़िया को क्यों नौकरी पर रखना चाहते हैं आनंद महिंद्रा, जानिए वजह - anand mahindra news

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra and Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट करके एक चिड़िया को अपनी कंपनी के कॉरपोरेट रिस्क और कॉरपोरेट स्ट्रैटजी डिपार्टमेंट्स में भर्ती करना चाहते हैं. इसकी वजह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

Anand Mahindra wants to hire a bird
आनंद महिंद्रा एक चिड़िया को नौकरी देना चाहते हैं

By

Published : Aug 7, 2022, 7:17 PM IST

नई दिल्ली:हमेशा सोशल मीडिया में खासकर ट्विटर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra and Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर वह हमेशा प्रेरणादायक और कई अलग तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा के 95 लाख फॉलोअर्स हैं. इस बार ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा एक चिड़िया को अपनी कंपनी में नौकरी देने की बात कह रहे हैं. यह चिड़िया अपने चूजों को सांप जैसे खतरनाक शिकारियों से बचाने के लिए अपने घोंसले में फॉल्स रास्ता बनाती है. इससे शिकारी इसे ही असली रास्ता समझ लेता हौ और धोखा खा जाते हैं. चिड़िया की इसी सोच पर आनंद महिंद्रा फिदा हैं.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नेचर सच में लाजवाब है. मुझे लगता है कि हमें इस चिड़िया को अपने कॉरपोरेट रिस्क और कॉरपोरेट स्ट्रैटजी डिपार्टमेंट्स में रिक्रूट करना चाहिए.' आनंद महिंद्रा का इशारा ऐसे लोगों की भर्ती करने से है जो इस चिड़िया जैसी नीतियां बनाकर कंपनी को जोखिम से बचा सकें. इस ट्वीट में उन्होंने इस चिड़िया की तस्वीर भी साझा की है. यह चिड़िया अफ्रीका के अंगोला, बोत्सवाना, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में पाई जाती है. इसका नाम Cape Penduline Tit या southern penduline tit है.

बताया जाता है कि यह पक्षी Remizidae फैमिली की है. इसका प्राकृतिक आवास ड्राई सवाना, सबट्रॉपिकल, ट्रॉपिकल ड्राई स्रबलैंड और भूमध्यसागर की तरह की वनस्पति है. इसका घोसला 15 सेंटीमीटर ऊंचा, नौ सेमी गहरा और इतना ही चौड़ा होता है. यह चिड़िया घोसला बनाने में यह कॉटन वूल जैसी काफी मुलायम सामग्री का प्रयोग करती है. यह दक्षिण अफ्रीका की सबसे छोटी पक्षियों में से एक है. लेकिन अपने अंडों और चूजों को शिकारियों से बचाने के लिए यह घोसला इस तरह बनाती है कि सांप जैसे शिकारी धोखा खा सकें. चिड़िया को इस घोसले को बनाने में इसे 20 से 35 दिन का समय लगता है.

ये भी पढ़ें - एक्सकेवेटर से अपने अंडों को बचाती चिड़िया, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा 'मां तुझे सलाम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details