दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mothers Day पर 'इडली अम्मा' को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट किया घर

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे पर तमिलनाडु के कोयम्बटूर की रहने वाली मशहूर इडली अम्मा को घर गिफ्ट किया. आनंद महिंद्रा का उनसे रिश्ता एक ट्वीट के जरिए शुरू हुआ था.

Anand Mahindra gifts house to 'Idli Amma'
'इडली अम्मा' को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट किया घर

By

Published : May 8, 2022, 8:35 PM IST

Updated : May 8, 2022, 8:53 PM IST

कोयम्बटूर : उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया (Social media) पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और आए दिन तरह-तरह के पोस्ट के जरिए वो अपने प्रशंसकों को जागरूक करते रहते हैं. साथ ही आनंद महिंद्रा कितने दरियादिल इंसान हैं, इसके बारे में तो उनके ट्विटर हैंडल (Anand Mahindra Twitter) को देखकर पता चलता है. मदर्स डे पर आनंद महिंद्रा ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर की रहने वाली इडली अम्मा को घर गिफ्ट किया. खास बात यह है कि आनंद महिंद्रा और उनका रिश्ता भी एक ट्वीट से ही शुरू हुआ था.

इडली अम्मा को उनका नया घर मिलने की जानकारी खुद महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra and Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर दी है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने जो वादा उनसे किया था, अब वह मदर्स डे पर पूरा हो गया है. आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मदर्स डे पर इडली अम्मा को तोहफे में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए हमारी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद. वह मां के गुण-पोषण, देखभाल और नि:स्वार्थ होने का अवतार है. उन्हें और उनके काम को सहारा देने का सौभाग्य मिला.' इसके साथ ही उन्होंने मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि जिन्हें लोग 'इडली अम्मा' के नाम से जानते हैं, वो तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में रहने वाली एम. कमलातल हैं. उनकी उम्र 85 साल है और अपने इलाके में काम करने वाले मजदूरों को एक रुपया में इडली खिलाती हैं, ताकि कोई मजदूर भूखा पेट न सोए. वह यह काम पिछले तीन साल से कर रही हैं.

ये भी पढ़ें - बस्ती के शिवपूजन ने जुगाड़ से बनाई 'देसी फरारी', आनंद महिंद्रा बोले- मैं इस योद्धा से मिलना चाहता हूं

Last Updated : May 8, 2022, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details