दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेशों में मेडिकल की डिग्री हासिल कर रहे भारतीय छात्रों पर बोले आनंद महिंद्रा- निकालेंगे समाधान

टेक महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने कहा कि भारत में मेडिकल कॉलेजों की इतनी अधिक कमी है, मुझे पता नहीं था. इसलिए हमारी कंपनी मेडिकल कॉलेज खोलने पर विचार करेगी, ताकि छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए और अधिक भटकना न पड़े.

anadn mahindra
आनंद महिंद्रा

By

Published : Mar 3, 2022, 6:06 PM IST

हैदराबाद : टेक महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. वे न सिर्फ मदद की घोषणा करते हैं, बल्कि उसे पूरा कर उसकी जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. आज उन्होंने एक ट्वीट किया, जिस पर काफी प्रतिक्रिया आ रही है. उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने पर विचार कर रहे हैं, ताकि छात्रों को पढ़ने के लिए भटकना न पड़े.

दरअसल, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा कि उन्हें बिल्कुल ही जानकारी नहीं थी कि भारत में मेडिकल कॉलेजों की इतनी बड़ी कमी है. यूक्रेन से आ रही खबरों पर महिंद्रा ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि अपने देश में कॉलेजों की कमी है, इसलिए वह बड़ा फैसला कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया, इसमें उन्होंने टेक महिंद्रा के एमडी और सीईओ को भी टैग किया.

आनंद महिंद्रा का ट्वीट

उन्होंने लिखा कि क्या हम महिंद्रा यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करवाने वाले संस्थान की स्थापना के बारे में विचार कर सकते हैं. उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने उनका धन्यवाद किया, पर उसने निवेदन किया है कि अगर आप अपना कॉलेज खोलते हैं, तो उसकी फीस पर ध्यान रखिएगा, क्योंकि अधिक फीस होने की वजह से कई छात्र मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. इस पर महिंद्रा ने जवाब दिया, जरूर, आपकी चिंता का ध्यान रखेंगे.

दुनिया के दूसरे देशों में कितने भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, एक नजर

कहां-कहां कितने छात्र कर रहे पढ़ाई

यहां आपको बता दें कि भारत में निजी कॉलेजों से मेडिकल की डिग्री प्राप्त करने के लिए तकरीबन 80लाख से एक करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जबकि यूक्रेन से इसी डिग्री को प्राप्त करने के लिए 30-40 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. रूस और यूक्रेन के बीच इस वक्त युद्ध चल रहा है. वहां पर कई भारतीय अब भी फंसे हुए हैं. इनमें से अधिकांश छात्र वहां पर मेडिकल डिग्री लेने गए हुए थे.

ये भी पढ़ें :जानिये, मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारत से यूक्रेन क्यों जाते हैं भारतीय छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details