दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आनंद महिंद्रा ने कलाकार को स्कॉलरशिप का दिया ऑफर, लोगों ने कहा फर्जी है लड़की - Anand Mahindra

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बदायूं (Badaun) की एक लड़की का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक ही समय में 15 अलग-अलग महापुरुषों के चित्र बना रही है. इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा

By

Published : Oct 27, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 7:10 AM IST

बदायूं (उत्तर प्रदेश): हाल ही में बदायूं (Badaun) के नगला गांव की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में सामने आया है, जिसमें उसने एक ही समय में 15 अलग-अलग महापुरुषों का चित्र बनाया है. इस लड़की ने इस कारनामे के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इतना ही नहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra & Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इस लड़की का वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंड से शेयर किया था.

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'यह संभव ही कैसे है?? जाहिर है वह एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं. लेकिन एक बार में 15 चित्रों को चित्रित करना कला से कहीं अधिक है—यह एक चमत्कार है! उसके पास स्थित कोई भी व्यक्ति जो इस उपलब्धि की पुष्टि कर सकता है? यदि मान्य है, तो उसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और मुझे छात्रवृत्ति और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने में खुशी होगी.'

उनके इस ट्वीट के बाद इस लड़की सत्यता जानने के लिए कई लोगों ने रिसर्च शुरू कर दी है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक यूट्यूब यूजर का कहना है कि केवल अगर उस व्यक्ति के मस्तिष्क का नियोकोर्टेक्स गणित और भौतिकी के साथ इतनी सटीकता के साथ संरेखित हो कि एक जटिल रोबोटिक उपकरण आइसोमेट्रिक क्यूब्स के साथ और विवश स्थानों में, प्रत्येक रंग और ग्राफिक तत्वों के एक अलग सेट के साथ, एक वास्तविकता बन सकता है.

हालांकि कई दावे किए गए हैं कि नूरजहां ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम सुरक्षित कर लिया है, लेकिन उस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट के अनुसार एक यूट्यूब यूजर ने लिखा कि 'मैंने इस नाम को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में क्रॉस-चेक किया है लेकिन ऐसा नाम नहीं मिला.' ऐसे भी कई लोग हैं, जो इस कलाकार को एक ही समय में 15 पेंटिंग बनाते हुए देख, इस वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठा रहे हैं.

पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बात

एक यूजर ने लिखा 'इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह है कि इसे सच मानने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'वाह क्या एडिटिंग है (एसआईसी).' मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिलचस्प बात यह है कि वीडियो नूरजहां के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड नहीं किया गया था. एक यूजर ने लिखा 'बहुत से लोगों को लगता है कि यह संभव नहीं है. अगर इस वीडियो के छोटे से हिस्से को भी सामान्य गति से दिखाया जाए, तो इसे बारीकी से देख सकें.'

एक अन्य यूजर का कहना है 'यह एक प्रतिभा नहीं है. यह एक धोखाधड़ी है. जो शारीरिक रूप से संभव नहीं है, उसे कोई भी हासिल नहीं कर सकता. सबसे अच्छी तस्वीरें पहले से ही हैं और ढकी हुई हैं और वह उन सभी को एक साथ उजागर कर रही है.

Last Updated : Oct 28, 2022, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details