दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम का झारखंड पर पड़ेगा असर? छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया हुआ फेल, हेमंत है तो हिम्मत है में कितना है दम, क्या कहते हैं जानकार - रांची न्यूज

Impact of Chhattisgarh elections in Jharkhand. क्या छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम का झारखंड पर भी असर पड़ेगा? छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया तो फेल हो गया. हेमंत है तो हिम्मत है में कितना दम है. जानकार क्या कहते हैं, जानिए इस रिपोर्ट में...

Impact of Chhattisgarh elections in Jharkhand
Impact of Chhattisgarh elections in Jharkhand

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 9:01 PM IST

रांची: छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम ने राजनीति की समझ रखने वालों का माथा घूमा दिया है. एक्जिट पोल पूरी तरह फेल साबित हुआ है. सत्ता दोहराने के भूपेश बघेल के सपने चकनाचूर हो गये. बेशक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ गंवाने वाली कांग्रेस के जख्म पर तेलंगाना के लोगों ने मरहम जरुर लगाया है. लेकिन छत्तीसगढ़ के अप्रत्याशित चुनाव परिणाम ने झारखंड की राजनीति में खलबली मचा दी है. इसकी वजह भी है.

छत्तीसगढ़ भी झारखंड की तरह एक आदिवासी बहुल राज्य है. दोनों प्रदेशों के बीच बेटी-रोटी का संबंध है. छत्तीसगढ़ में एसटी की 29 और एससी की 10 सीटें किसी भी पार्टी को सत्ता के करीब पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाती हैं. यही हाल झारखंड का है. यहां एसटी की 28 और एससी की 09 सीटें तय करती हैं कि सत्ता की चाबी किसके पास जाएगी. अब सवाल है कि पड़ोसी राज्य में फेल साबित हुए "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया" के भूपेश बघेल के नारे की तुलना में "हेमंत है तो हिम्मत है" का नारा क्या आगामी चुनाव में टिक पाएगा. क्या छत्तीसगढ़ का चुनाव परिणाम झारखंड की राजनीति को प्रभावित करेगा. क्या बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी अपनी खोई जमीन वापस ले पाएगी.

वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्रा का कहना है कि छत्तीसगढ़ का चुनाव परिणाम झारखंड के लिए प्रस्तावना है. यह प्रस्तावना उपन्यास में बदलेगा या नहीं यह तो अभी कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन चार राज्यों में वंशवाद और भ्रष्टाचार पराजित हुआ है. छत्तीसगढ़ में सरकारें धान के खेत में बनती हैं और बिखर जाती हैं. वहां भाजपा ने धान का दर बढ़ाया और महतारी योजना शुरू की. शराब घोटाला से ज्यादा भोलेनाथ घातक हुए. हो सकता है भाजपा कहीं झारखंड में कृष्ण की जन्मभूमि का दर्शन भी करा दें.

उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भ्रष्टाचार और वंशवाद सबसे बड़ा मुद्दा होगा. भाजपा के पास गवर्नेंस और विकास की चासनी है. अब जातीय पहचान का संकट देश में नहीं है. नवउदारवाद का पहला चरण खत्म हो चुका है. अब लोग जाति से ऊपर उठकर आकाश में उड़ना चाह रहे हैं. वक्त बदल गया है. छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम का जबरदस्त असर झारखंड में देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी की स्वीकार्यता फिर साबित हो गई है. लिहाजा, लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या होंगे, इसका आकलन करना मुश्किल नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव में चंद स्थानीय नेताओं की गलतियों की वजह से सत्ता की तस्वीर बदली थी.

वरिष्ठ पत्रकार मधुकर का कहना है कि 2024 झारखंड के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. हेमंत ने आरक्षण और स्थानीयता की जो मांग उठायी है वह उनके फेवर में है. सरना कोड के जरिए उन्होंने सहानुभूति बटोरी है. राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद यहां की सरकार पर ईडी का दबाव बढ़ सकता है. मोदी की गारंटी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित जरूर किया है. लेकिन छत्तीसगढ़ और झारखंड के मुद्दे हमेशा अलग रहे हैं. छत्तीसगढ़ में संघ की जबरदस्त भूमिका रही है. धार्मिक ध्रुवीकरण छत्तीसगढ़ में जरुर हुआ है. लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं दिखता. यहां चुनाव शिबू सोरेन के नाम पर लड़ा जाता है. थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है. लोकसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा अच्छा जरुर करेगी बशर्ते इंडिया गठबंधन एकजुटता दिखाए.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एससी तो भाजपा को एसटी का साथ:भूपेश बघेल के सत्ता गंवाने की सबसे बड़ी वजह बनी आदिवासी वोटरों की कांग्रेस से दूरी. छत्तीसगढ़ में एसटी यानी ट्राइबल के लिए 29 सीटें रिजर्व हैं. इनमें भाजपा को सबसे ज्यादा 16 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस को 12 और जीजीपी को 01 एसटी सीट मिली है. लेकिन एससी की 10 सीटों में सबसे ज्यादा 06 सीटें कांग्रेस के पाले में गई है. भाजपा को एससी की 04 सीटे मिली है.

झारखंड में एसटी और एससी सीट का समीकरण:झारखंड की 28 एसटी सीटों में से सिर्फ 02 सीटें भाजपा के खाते हैं. झामुमो की इस पॉकेट पर सबसे ज्यादा पकड़ है. झामुमो के पास कुल 19 एसटी सीटें हैं. वहीं सत्ता में सहयोगी कांग्रेस के पास 07 एसटी सीटें हैं. यहां की 09 एससी सीटों में सबसे ज्यादा 06 सीटों पर (देवघर, सिमरिया, जमुआ, चंदनक्यारी, कांके और छत्तरपुर) भाजपा का कब्जा है. शेष तीन सीटों में दो सीटे झामुमो (जुगसलाई और लातेहार) और 01 सीट राजद (चतरा) के खाते में है. झारखंड में कांग्रेस के पास एक भी एससी सीट नहीं है.

छत्तीसगढ़ में भाजपा को जनादेश:इस राज्य की जनता ने भुपेश बघेल की सरकार को सत्ता से हटाकर विपक्ष में बिठा दिया है. जिस कांग्रेस को 2018 के चुनाव में 68 सीटों पर जीत मिली थी, वह 2019 में 33 सीटों के नुकसान के साथ 35 सीटों पर सिमट गई. जबकि भाजपा को 54 सीटों पर भारी जनादेश मिला यानी बहुमत के मैजिक फिगर 46 से 08 सीटें ज्यादा. जिस भाजपा को 2018 में महज 15 सीटें मिली थी, उसे 39 सीटों का फायदा हुआ. भाजपा को 46.27 प्रतिशत वोट मिले हैं. कांग्रेस के खाते में 42.23 प्रतिशत वोट गया है. हमेशा की तरह चुनावी नतीजों के बाद हारने वाली पार्टी आत्ममंथन में जुटी है. लेकिन छत्तीसगढ़ ने झारखंड की धड़कन बढ़ा दी है.

छत्तीसगढ़ के अप्रत्याशित चुनावी नतीजों से झारखंड भाजपा बेहद उत्साहित है. पार्टी को उम्मीद है कि वह 2014 की 37 सीटों (जेवीएम के पांच विधायकों के शामिल होने पर 42 सीटें) से ज्यादा पर जीत दर्ज करेगी. उसे भरोसा है कि इस बार छत्तीसगढ़ की तरह आदिवासी वोटर भाजपा से जुड़ेंगे. क्योंकि आदिवासी वोट बैंक में सेंध ही झारखंड में भाजपा की हार का सबसे बड़ा कारण बना था.

ये भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ में चला बाबूलाल का जादू, 10 सीटों पर किया प्रचार, 8 में दिलाई जीत, झारखंड में पड़ेगा पड़ोसी राज्य के नतीजों का असर

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से फीलगुड में बीजेपी, लोकसभा चुनाव को लेकर दावा करने में लगे राजनीतिक दल

Video: तीन राज्यों में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनता का किया धन्यवाद

Last Updated : Dec 4, 2023, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details