चेन्नई :चेन्नई के भाजपा कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका गया है.समाचार एजेंसी एएनआई (News Agency ANI) के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने तमिलनाडु भाजपा कार्यालय पर देर रात करीब एक बजे पेट्रोल बम फेंका. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
तमिलनाडु भाजपा कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, आरोपी गिरफ्तार - An unidentified person allegedly throws a petrol bomb
तमिलनाडु के बीजेपी ऑफिस पर हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक रात करीब 1 बजे एक शख्स ने कार्यालय को निशाना बनाकर पेट्रोल बम फेंका. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक चेन्नई भाजपा कार्यालय पर सुबह-सुबह एक व्यक्ति ने तीन पेट्रोल बम फेंका. इस हमले में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पेट्रोल बम फेंकने वाले का पता चल गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर इससे पहले भी कई अन्य मामलों में आरोप लग चुके हैं. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक नीट परीक्षा का विरोध करने के लिए उसने पेट्रोल बम फेंका था.