श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिला स्थित सोपोर कस्बे में हुए आतंकी हमले में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है. हमले में दो पुलिस के जवान शहीद हुए हैं और दो नागरिक मारे गए हैं. वहीं दो पुलिसकर्मी घायल भी बताए जा रहे हैं.
शहीद पुलिस कर्मियों में शोवकेत अहमद (Showket Ahmad) और वसीम अहमद (Waseem Ahmad), वहीं आम नागरिकों में बशिर अहमद (Bashir Ahmad) और मंजूर अहमद शला ( Manzoor Ahmad Shala) शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा, रात करीब 12 बजे मुख्य बाजार सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया.