ठाणेः महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. वहीं, कोविड से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए अपने भी साथ नहीं दे रहे हैं.. ऐसी विकट स्थिति में मृतकों के दाह संस्कार से लेकर अन्य कार्य करने की जिम्मेदारी ठाणे जिले के गैर सरकारी संगठन 'वी फॉर यू' ने उठाई है.
संस्था के प्रमुख किरण नाक्ती ने बताया जिन कोरोना मरीजों की मौत हो जाती है और उनके परिजन शव लेने से मना कर देते हैं, उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था हमारी संस्था करती है.