दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो संदिग्ध आतंकवादी ढेर

जम्मू- कश्मीर के पुंछ में आज तड़के एलओसी पर एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इस दौरान दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए.

An infiltration bid was foiled along LoC in the general area of Degwar Terwan in Poonch Jammu and kashmir
जम्मू-कश्मीर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो संदिग्ध आतंकवादी ढेर

By

Published : Aug 7, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 9:11 AM IST

पुंछ: जम्मू- कश्मीर के पुंछ में देगवार टेरवान के सामान्य क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार तड़के सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इस दौरान दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

जम्मू क्षेत्र के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, 'आज तड़के भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से पुंछ में एलओसी के पास संयुक्त अभियान चलाया गया. संयुक्त टीमों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. एक आतंकवादी मौके पर मारा गया जबकि दूसरे आतंकवादी ने वापस भागने की कोशिश की. इस दौरान वह उलझ गया और मारा गया. उसे एलओसी के पास गिरते हुए देखा गया. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.'

कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि गढ़ी बटालियन, पुंछ में करीब दो बजे घात लगाकर संपर्क स्थापित किया गया. सामान्य क्षेत्र देगवार टेरवान में दो संदिग्धों को एलओसी पार जाते हुए देखा गया. इसे रूकने का ईशारा किया गया. इस दौरान उसने भागने की कोशिश की. गोलीबारी में एक शख्स को गिरते हुए देखा गया जबकि दूसरे को पिंटू नाला की ओर बढ़ते देखा गया.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

बता दें कि इसी तरह रविवार को तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश करते समय मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, 'सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में एलओसी पर एक आतंकवादी को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

(एएनआई)

Last Updated : Aug 7, 2023, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details