पुंछ: जम्मू- कश्मीर के पुंछ में देगवार टेरवान के सामान्य क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार तड़के सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इस दौरान दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
जम्मू क्षेत्र के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, 'आज तड़के भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से पुंछ में एलओसी के पास संयुक्त अभियान चलाया गया. संयुक्त टीमों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. एक आतंकवादी मौके पर मारा गया जबकि दूसरे आतंकवादी ने वापस भागने की कोशिश की. इस दौरान वह उलझ गया और मारा गया. उसे एलओसी के पास गिरते हुए देखा गया. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.'
कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि गढ़ी बटालियन, पुंछ में करीब दो बजे घात लगाकर संपर्क स्थापित किया गया. सामान्य क्षेत्र देगवार टेरवान में दो संदिग्धों को एलओसी पार जाते हुए देखा गया. इसे रूकने का ईशारा किया गया. इस दौरान उसने भागने की कोशिश की. गोलीबारी में एक शख्स को गिरते हुए देखा गया जबकि दूसरे को पिंटू नाला की ओर बढ़ते देखा गया.